शामली, जनवरी 23 -- शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कस्बा कांधला में बढ़ती ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबलों का वितरण किया गया। इस दौरान सोसाइटी की ओर से चयनित 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए। रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष कुशांक चौहान एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नेतृत्व में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांधला कस्बे की विभिन्न गलियों एवं मोहल्लों से चयनित जरूरतमंद व्यक्तियों को आमंत्रित कर उन्हें कंबल वितरित किए गए। अध्यक्ष कुशांक चौहान ने कहा कि असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ. रश्मिकांत जैन, कार्यकारी सदस्य डॉ. जनेश्वर, अलका, श्वेता, शमा परवीन, विपिन चौहान, पूजा, दीपक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...