अलीगढ़, दिसम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गोशाला में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर निगम अपनी दोनों गोशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए गुड़ व चना खिलाएगा। शीतलहर व ठंडी हवाओं से बचाने के लिए तिरपाल लगाया जाएगा। इसको लेकर नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग के अफसरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। आगरा रोड कान्हा गोशाला में 300 जबकि नंदी गोशाला में 200 से अधिक गोवंश हैं। ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। शीतलहर व ठंड से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था, ठंड से बचाने के लिए गुड़ व चने का सेवन कराने के लिए कहा गया है। सुबह, शाम व दोपहर को गोवंश को ताजा पानी पिलाया जाएगा। रात का रखा व ठंडा पानी नहीं पिलाया जाएगा। हरे चारे के साथ भूसा इस्तेमाल किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिए लगा...