गंगापार, जनवरी 15 -- क्षेत्र के नेवादा गांव में स्थित सीएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को एक जनसभा के माध्यम से गांव की वृद्ध व गरीब असहाय महिलाओं को ठंड से बचने के लिए समाजसेवी शीलू पटेल ने शॉल का वितरण किया। इस जनसभा की मुख्य अतिथि शीलू पटेल ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि हम इस तरह से आप सबकी सहायता अनवरत करते रहेंगे। जन सभा में उपस्थित सभी महिलाओं ने शॉल पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीलू पटेल का आभार प्रकट किया। उक्त अवसर पर सतीश पाल, सराफत अली समाजसेवी, इफ्तेखार, विनोद कुमार (एडवोकेट), डा अमित कुमार विश्वकर्मा, सुरेश सरोज, अजय पटेल, दीपचन्द्र पाल प्रधानाचार्य, आलम अली, संजीत आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...