पिथौरागढ़, दिसम्बर 1 -- डीडीहाट। नगर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका के ओर से अलाव जलाना शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल ने बताया कि नगर में बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए मुख्य स्थानों पर अलाव जलाकर लोगों को ठंड से निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है। बताया अलाव के जलने से आवाजाही करने वाले राहगीरों को काफी राहत मिल रही है। आगामी दो माह तक अलाव जलाया जाएगा और बाद में भी अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...