गंगापार, नवम्बर 18 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा क्षेत्र में इस समय कड़ाके की शुरू हो गई है। क्षेत्र के गोशालाओं में ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था नहीं है। भोर होते ही मवेशी धूप में पहुंच जाते हैं। विकास खण्ड जसरा के ग्राम पंचायत पांडर में स्थित गोशाला में मवेशियों की सुरक्षा के लिए टीनशैड की व्यवस्था की गई है। बाहर से हवा और ठंड से बचाव के लिए तिरपाल लगाया गया है किन्तु तिरपाल पर्याप्त मात्रा में नहीं लगाया गया है। इससे मवेशी ठंड से ठिठुरते रहते हैं और सुबह होते ही धूप में पहुंच जाते हैं। चारा, भूसा पर्याप्त मात्रा में मौजूद है और मवेशियों को दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...