गंगापार, जनवरी 1 -- इस भीषण ठंड में नववर्ष के अवसर पर कंबल प्रकार लोगों के चेहरे खिल गए। इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से राहत सामग्री पाकर लोग खुश हो रहे हैं। सहसों निवासी समाजसेवी मोहम्मद हलीम अंसारी के द्वारा नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस समय काफी ठंड पड़ रही है। कंबल मिलने से लोगों को राहत मिलेगी। कंबल वितरण की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर लाभ प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...