मिर्जापुर, जनवरी 16 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के बनकी गांव के सहरसा मौजा निवासी एक अधेड़ की बुधवार की रात ठंड लगने से मौत हो गई। वह शाम को मंदिर की चूना से पुताई कर रहा था। इसी दौरान उसके बदन में कंपकपी हुई और जमीन पर गिर गया। परिवार वाले उसे इलाज के लिए लेकर पटेहरा पीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिए। परिवार वाले एम्बुलेंस न मिलने पर निजी वाहन से उसे लेकर मंडलीय अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में अधेड़ की मौत हो गई। सहरसा मजरा निवासी 68 वर्षीय जियावन कोल गृहस्थी त्याग कर गांव के एक मंदिर पर पूजा करते थे। वह उसी मंदिर में रहते थे। मंदिर पर बुधवार को मेला और बिरहा का आयोजन था। जियावन कोल मंगलवार को स्वयं मंदिर की पुताई कर स्नान कर लिए। बुधवार की शाम अचानक उनके शरीर में कंपकंपी हुई और मंदिर परिसर में गिर गए। ग...