मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- अहरौरा। जयहिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को स्कूल आई आधा दर्जन छात्राएं ठंड लग जाने से बीमार हो गईं। ठंड लगने की छात्राओं ने जब अपने अध्यापकों से की तो अध्यापकों ने विद्यालय में अलाव जलवाया और जिन छात्राओं को ठंड लगी थी उनके अभिभावकों को बुला कर घर भेज दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय में जगह जगह अलाव जलवा कर विद्यालय आए सभी छात्र छात्राओं को ठंड से राहत दिलाने का प्रयास किया गया। विद्यालय के शिक्षक कमलेश पांडेय ने बताया की कक्षा ग्यारह की छात्रा रेशमा बानो निवासी बैरमपुर, कक्षा नौ की छात्रा पूजा कुमारी पुत्री बुद्धू निवासी मानिकपुर, इसी कक्षा की काजल कुमारी पुत्री संजय निवासी छातो, कक्षा बारह की छात्रा मुस्कान आयात निवासी महुली कक्षा छः की छात्रा संध्या व गुड़िया पुत्री भरत...