प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज। हर्ष वर्धन विकास जागरूक समिति की ओर से रजवाड़ा बैंक्वेट हॉल मीरापुर में शनिवार को स्वच्छता प्रहरी अभिनंदन कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने स्वच्छता प्रहरियों को कंबल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कहा कि स्वच्छता प्रहरी समाज का अभिन्न अंग है जो हर मौसम में अपने कठिन परिश्रम से गली मुहल्ला और देश को स्वच्छ रखते हैं। इस अवसर अतरसुईया थाना प्रभारी राम मूर्ति यादव, भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी एवं डॉ. हरिश्चंद्र मालवीय ने 142 स्वच्छता कर्मियों का अभिनंदन किया। अध्यक्षता रचना वर्मा ने की। संयोजक यतींद्र सिंह रहे और संचालन मंजूषा सिंह ने किया। कार्यक्रम में मोहिनी अवस्थी, मंजूषा खरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कनौजिया, मृदुल मालवीय, अन्नू केसरवानी, अभिलाष केसरवानी, राजीव चौरसिया आ...