गिरडीह, दिसम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने बढ़ती ठंड को देखते स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने या विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने की मांग जिला प्रशासन से की है। डीसी के बाहर रहने के कारण उन्होंने इस संदर्भ में डीडीसी से बात भी की है। भाजपा नेता सुरेश साव ने कहा कि गिरिडीह में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में बच्चों का समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है। कहा कि गिरिडीह में जिले पिछले चार-पांच दिनों से अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप लगातार बना हुआ है। प्रातः काल में तापमान अत्यंत कम हो जाने के कारण विशेष रुप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...