भदोही, नवम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। बढ़ते ठंड में सांस और गठिया रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की जररुत है। मौसम में आ रहे बदलाव के बीच थोड़ी सी लापरवाही हमें बीमार कर सकती है। ठंड में हो रहे इजाफा से सांस व गठिया मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। खानपान व पहनावे पर एहतियात बरत हम शीत की चपेट में आने से बढ़ सकते हैं। शीत से बचाव को लोग सुबह-शाम अलाव व रुम हीटर का खूब सहारा ले रहे हैं। जिले में सोमवार की सुबह कोहरा तो कम रहा लेकिन गलन में वृद्धि हुआ था। हल्का धुंध छाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की थोड़ा कम रहा। हालांकि सुबह सात बजते ही धूप निकल आया था। दिन और रात के मौसम में काफी अंतर दिख रहा है। हर वक्त करवट फेर रहा मौसम सेहत पर भारी पड़ सकता है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सांस व गठिया के मरीज इलाज को आते रहे। जिला...