नई दिल्ली, जनवरी 5 -- लोहड़ी का त्यौहार आने वाला है, इस साल 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जाएगी। इस दिन के लिए आप सभी बेहद एक्साइटेड होंगे। असल में ये त्यौहार उत्तर भारत के हिस्से में खासकर पंजाब में मनाया जाता है। पर अब भारत के लगभग सभी राज्यों में लोहड़ी सेलिब्रेशन होने लगा है। अगर आप भी लोहड़ी (Lohri) के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट्स (Lohri Outfits) की तलाश में हैं, तो वेलवेट फैब्रिक से तैयार कुर्ता सेट्स (Velvet Kurta Sets) पर एक नजर जरूर डालें। लोहड़ी ठंड में मनाई जाती है, इसलिए वेलवेट सूट को स्टाइल करना आसान रहेगा। ये ट्रेडिंग एथनिक वियर सिंपल और एलिगेंट लुक क्रिएट करने में आपकी मदद करेंगी। तो इंतजार कैसा आइए एक्सप्लोर करते हैं, वेलवेट कुर्ता सेट्स के कुछ बेस्ट ऑप्शंस। Trendmalls की वेलवेट सलवार सूट का डिजाइन बेहद खूबसूरत है। इसपर की गई एंब्रॉयड...