लातेहार, नवम्बर 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में बेजुबान आवारा पशुओं का इस ठंड में हाल बेहाल हो गया है। रातभर उन आवारा पशुओं को ठंड ,शीत के बीच खुले आसमान में रहने को विवश रहना पड़ रहा है। लेकिन उन पशु पालकों को उन बेजुबान पशुओं की तकलीफ की तरफ कोई ध्यान नहीं जा रहा है। लोगों ने बताया कि कई ऐसे पशुपालक हैं जो अपने गाय, बछड़ा और बैल को महीनों से खुले छोड़ दे रहे हैं। ऐसे 100 से अधिक पशु हैं, जिनकी सुध लेना पशु पालकों के द्वारा मुनासिब नही समझा जा रहा है। बस स्टैंड के अलावे रेलवे कॉलोनी, बाजार, चमरडीहा आदि जगहों पर कई पशु दिन रात देखे जाते हैं। उक्त पशु पालक अपने उन पशुओं को घर ले जाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...