मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। ठंड और कोहरे के चलते रेल की रफ्तार भी थमने लगी है। शनिवार को भी छह ट्रेनें अपने तय समय से घंटों की देरी से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ट्रेन नंबर 19601 एनजेडपी एक्सप्रेस, 04016 सेमी फेस्टिबल एक्सप्रेस करीब एक घंटा देरी से स्टेशन पर पहुंची। वहीं 13258 जन साधारण एक्सप्रेस दो से तीन घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। वहीं मुरादाबाद से दिल्ली रूट पर 04830 पूजा स्पेशल सहित अन्य ट्रेनों घंटों देरी से पहुंची। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...