देवरिया, जनवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। रबी सीजन में किसान पाठशाला के नाम पर 21 लाख खर्च कर दिया गया। 12 से 29 दिसंबर तक दोपहर 2 से 5 बजे तक किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। हालांकि दो दिवसीय किसान पाठशाला का अधिकांश जगहों पर खाना पूर्ति की गयी। जिससे किसान पाठशाला की मंशा पूरी नहीं हुई। प्रत्येक किसान पाठशाला पर 5 हजार रूपया खर्च किया गया है। कड़ाके की ठंड में किसान पाठशाला के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा पिछले कुछ सालों से किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक,फसलों की नई प्रजातियों, विभाग की योजनाओं की जानकारी, कम लागत में अधिक पैदावार लेने का टिप्स बताने, किसान की आय दोगुना करने को खरीफ और रबी सीजन में न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाता है। इसमें बीज का चयन,संतुलित उर्वरकों का प्रयोग, समय से सिंचाई तथा प...