प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- अंतू। थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी 30 वर्षीय मोहित बुधवार को संडवा चंद्रिका बाजार गया था। कोहरा और तेज ठंड में वह वापस घर लौट रहा था। रास्ते में बाबूगंज बाजार पहुंचा तो ठंड कांपने लगा और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा चंद्रिका भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...