भागलपुर, दिसम्बर 30 -- भागलपुर। कड़ाके ठंड की मार जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायगंज अस्पताल) के ओपीडी में इलाज को आने वाले मरीजों की संख्या पर भी पड़ी है। 19 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच हर रोज (रविवार व क्रिसमस की छुट्टी के दिन छोड़कर) औसतन 1500 से 1600 मरीज रोजाना अस्पताल की ओपीडी में इलाज को आ रहे हैं। जबकि सामान्य दिनों में ओपीडी में इलाज कराने के लिए 2000 से 2200 मरीज रोजाना पहुंचते हैं। मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी कहते हैं कि मेडिसिन, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसव रोग की ओपीडी में जहां मरीजों की संख्या बढ़ी है तो वहीं दूसरी तरफ नेत्र रोग, मानसिक रोग, दंत रोग की ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 35 से 45 प्रतिशत तक की कमी आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...