किशनगंज, दिसम्बर 16 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है अस्पतालों में सर्दी खांसी, बुखार जैसे रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अस्पताल प्रबंधक बसंत कुमार के मुताबिक मंगलवार को पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में 130 रोगियों का रेजिट्रेशन हो चुका था। ड्यूटी पर तैनात डॉ. सरफराज ने बताया 130 रोगियों में अधिकांश सर्दी, खांसी, बुखार की रोगियों की संख्या है। जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के वार्ड नंबर 8 फरिंगगोला सड़क की स्थिति जर्जर हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्डे बन गए हैं। दिन में किसी त...