लोहरदगा, नवम्बर 29 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कैरो क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है। आमजनों के साथ मवेशियों में भी इसके प्रभाव पड़ रहे हैं। ख़ासकर दुधारु मवेशी के दूध उत्पादन में कमी आई है। उतका स्थित बीएमसी केन्द्र में पूरे क्षेत्र से दूध कलेक्शन होती है। एक सप्ताह पहले इस केन्द्र में रोज 5700 लीटर दूध संग्रह होती थी। पर ठंढ बढ़ने से मात्र लगभग 4500 लीटर ही दूध संग्रह हो रही है। यानी 25 प्रतिशत दूध उत्पादन की कमी आई है। कैरो भ्रमणशील पशु चिकित्सा अधिकारी डा अमरदीप तिग्गा ने कहा कि दुधारु मवेशी को पशुपलक इस सीजन में विशेष ध्यान रखें। गौहाल को पूरी तरह ढक कर रखें। यहां हवा प्रवेश न करे। गौहाल को सुखा रखें। नीचे पुआल बिछा दें। मवेशी के शरीर को कंबल और बोरा से ढकने का प्रयास करें। रात्रि में शेड में हीटर या आग की व्यवस्था कर...