साहिबगंज, दिसम्बर 20 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर व गुमानी के आसपास क्षेत्र में कनकंनी ठंड बढने से लोग साढ़े 11 बजे तक गर्म कपड़े लिपटे रहे।ठंड वचाव हेतू लोग अलाव समीप बैठ आग तापते व शरीर को गर्म करते रहे। 11:30 सुर्य दर्शन होते ही लोगों राहत की सांस, ली ।ठंड कारण सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थित कम रही। वही दैनिक मजदूर भी अपने काम पर देर से पहुंचे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...