हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- हाजीपुर। निज संवाददाता ठंड बढ़ने के साथ नगर परिषद अलावा जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी। गुरुवार की शाम ठंड से बचाव के लिए नगरीय क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाई गई। अलाव जलने के बाद स्थानीय स्थानीय लोग, दुकानदार, ठेला खोमचा वाले और राहगीरों को बड़ी राहत मिली। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नगर के सभी चौक चौराहों पर शाम में अलाव के लिए लकड़ी गिरवा दी गई थी। अलाव भी जलवा दी गई है। नगर परिषद के कर्मचारी अलाव की व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ठंड अधिक रहने पर अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...