महाराजगंज, दिसम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठंड में आंखों की एलर्जी (एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस) के मरीजों में इजाफा हो गया है। त्वरित इलाज नही मिलने पर आंख की रोशनी प्रभावित हो सकती है। जिला अस्पताल में हर रोज दो दर्जन से अधिक पीड़ित इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टर दवा देने के साथ ही एलर्जी से बचने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें करीब 150 आंख के पीड़ित शामिल हैं। इधर करीब सात दिन से आंख पीड़ितों में इजाफा हो गया है। इनमें सबसे अधिक एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित शामिल हैं। शुक्रवार को दो बजे तक आई ओपीडी 149 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें 34 आंख की एलर्जी से पीड़ित शामिल रहे। डॉक्टर ने नियमित सात दिन दवा व ड्रॉप लेने की सलाह दे रहे हैं। एलर्जी होने का कारण ठंड में हवा...