मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठंड बढ़ने के साथ ही अंडे और चिकेन के भाव में तेजी आने लगी है। अतरदह के चिकेन विक्रेता ने बताया कि 25 अक्टूबर से पहले चिकेन का भाव 160 रुपये किलो था। अब बढ़कर 180 रुपये किलो हो गया है। पोल्ट्री फॉर्म के संचालकों ने थोक भाव में वृद्धि कर दी है, जिसके कारण भाव में बढ़ोतरी करनी पड़ी है। इधर, कंपनीबाग में अंडा के थोक विक्रेता ने बताया कि 25 अक्टूबर से पहले एक डब्बा अंडे का भाव 12 सौ रुपये था। एक ट्रे 190 रुपये में मिल रहा था। खुदरा बाजार में साढ़े छह रुपये में एक अंडा मिल रहा था। अब थोक भाव 1420 रुपये हो गया है। जबकि ट्रे का भाव 210 रुपये पर पहुंच गया है। एक अंडा अब सात रुपये में बिक रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...