कटिहार, नवम्बर 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता नवंबर के दूसरे पखवाड़े के साथ ठंड ने अब रफ्तार पकड़ ली है। सुबह और शाम की ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान घटकर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर स्थिर रहेगा। उन्होंने बताया कि पछुआ हवा की गति 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के साथ घना कोहरा सुबह और शाम के समय दृश्यता को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। ठंड बढ़ते ही बाजारों में रौनक लौट आई ठंड बढ़ते ही बाजारों में रौनक लौट आई है। स्टेशन रोड, मिरचाईबाड़ी, थाना चौक और बड़ी बाजार इलाके में ऊनी कपड़े, मफलर, टोपी, दस्ताने और स्वेटर की दुकानों पर ग्राह...