बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- सुबह और शाम लोगों को कपकपी महसूस हो रही है। हल्की धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। स्कूल जाने वाले बच्चों और सुबह टहलने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लोग अलाव पर हाथ सेकते हुए नजर आ रहे हैं। अब मंगलवार को सुबह-शाम गलन से हाथ-पैर सुन्न रहे। दोपहर के समय तेज धूप में लोगों को ठंड से राहत मिली। हवाओं के चलते दिन में भी ठंड का अहसास हुआ। न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही जिले में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिनभर हल्की धूप निकलने के बावजूद उसका असर कम होता दिख रहा है। सुबह के समय गलनभरी ठंड में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। धूप में हवाओं के चलते ठंड महसूस हो रही है। मंगलवार को सुबह गलनभरी ठंड...