रामगढ़, दिसम्बर 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने जिला उपायुक्त रामगढ़ से आग्रह किया कि वर्तमान मौसम को देखते हुए कुछ दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टी कर दी जाए। नीरज मंडल ने कहा कि विगत कई दिनों से ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मौसम भी काफी खराब बना हुआ है। ऐसे हालात में छोटे बच्चों को सुबह-सुबह उठकर स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब कड़ाके की ठंड में युवा और बुजुर्ग भी परेशान हैं, तो नन्हे बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल होने के बाद ही स्कूलों का संचालन पुनः यथावत किया जाए, ताकि अभिभावकों और बच्च...