मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- जमालपुर। खण्ड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह ने बढ़ते ठडं को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक ली। गांवों में अलाव जलवाने का निर्देश दिया। वहीं अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बैठक में निराश्रित पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बोरा से ढककर रखने का निर्देश दिया। कहा गौशाला में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। गावं के चट्टी चौराहे पर अलाव जरुर जलाने चाहिए। मिड डे मिल शेड का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए। जल जीवन मिशन की रिपोर्ट दो दिन के अन्दर दी जाए। इस दौरान विजय श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, अशोक सिंह, आलोक सिंह, राजेश कुमार, गोविन्द यादव, रोहित सिंह व सोनल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...