लोहरदगा, नवम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। ठंड बढ़ने के साथ ही सरकारी के साथ-साथ लोहरदगा के निजी अस्पतालों में भी वायरल मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। अस्पताल पहुंचने वाले अधिकांश मरीज ठंड जनित बीमारियों से बीमार हो रहे हैं। प्रतिदिन सरकारी अस्पताल में 300 से ऊपर मरीज पहुंच रहे हैं जो ठंड में होने वाली सर्दी, जुकाम, बुखार और पेट की समस्या से ग्रसित हैं। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में से बहुत कम मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ रही है उन्हें दवा की पर्ची देते हुए घर पर आराम करने और ठंड से बचने की सलाह दी जा रही है। ऐसे जिले में गत दो दिन से बढ़ती ठंड पर लगाम लगा है और आम लोगों को ठंड से निजात मिली है। वहीं एकाएक बढ़ी ठंड का असर अस्पतालों में साफ देखने को मिल रहा है। अस्पताल पहुंचने वाले अधिकांश मरीज बच्चे व बुजुर्ग हैं। जिले के सद...