किशनगंज, दिसम्बर 28 -- बिशनपुर निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में मौसम काफी सर्द हो गया है। शनिवार को मौसम ने करवट ली और ठंड काफी बढ़ गई। ठंड के कारण कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। शनिवार को ठंड के बढ़ने के कारण लोगों का दैनिक जीवन काफी प्रभावित हो गया। वहीं शनिवार को बढ़े ठंड और चल रही हवा के कारण कनकनी बढ़ गई,जिससे हाट बाजारों में लोगों की आवाजाही कम रही, वही ठंड के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम देखी गई। वहीं बढ़ते ठंड के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लोग अलाव का सहारा लेते दिख रहे है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बढ़ते ठंड के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...