जहानाबाद, नवम्बर 28 -- काको, निज संवाददाता। जैसे जैसे ठंढ नें अपनी दस्तक देनी शुरू क़ी है। वैसे वैसे चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला पाली थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव से मिली है। जहां अज्ञात चोरो द्वारा गौशाला से एक कीमती भैस क़ी चोरी कर पशुपालक क़ो हजारों रूपये क़ी चपत लगा दी है। घटना के सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार गांव निबासी उमेश शर्मा अपने सभी जानबरों क़ो गौशाला मे बांधकर बगल के रूम मे सोने चले गये। सुबह ज़ब बे उठकर जानबरों क़ो गौशाला से निकालने गये तो गौशाला से एक भैस क़ो गायब पाया। जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों क़ो दी तथा अपने स्तर से भैस क़ी खोजबीन का भरपूर प्रयास किया। लेकिन भैस का कुछ आता पता नहीं चल सका। थक हारकर भैस चोरी कर लिये जाने क़ी सुचना उन्होंने पुलिस क़ो दी वही भैस क़ी चोरी कर लिये जाने से ग्रामीणों मे भय का माहौल ब...