बिहारशरीफ, दिसम्बर 23 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में चल रही शीतलहर व भीषण ठंड को देखते हुए डीएम शेखर आनंद नें गुरुवार तक आंगनबाड़ी केंद्र सहित 8वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन ने यह फैसला ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए लिया है। 9वीं व उपर के कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक करने का आदेश दिया गया है। डीईओ ने कहा कि डीएम के आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...