दरभंगा, नवम्बर 22 -- दरभंगा। स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से मध्य विद्यालय स्टेशन रोड, लहेरियासराय मे 'ठंड की समस्या एवं बचाव के उपाय' विषयक संगोष्ठी सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वर्ग पांच से आठ तक के बच्चों के बीच किया गया। इसमें 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वर्ग आठवीं के सत्यम कुमार को प्रथम, वर्ग सातवीं के आशीराज को द्वितीय एवं वर्ग पांचवीं के मकसूदन कुमार को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। यशराज कुमार, प्रिया कुमारी, आकाश कुमार, आदित्य कुमार झा, दुर्गा कुमारी, गंभीर कुमार, हेमन कुमार एवं राधिका कुमारी को चौथे से 15वें स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम सुधीर कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छे विषय पर कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता गई, दुर्घट...