बस्ती, दिसम्बर 24 -- बस्ती। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। डीएम बस्ती के निर्देश पर बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने छुट्टी के लिए आदेश जारी किया है। जारी पत्र में बीएसए ने बताया कि कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक और अन्य स्टॉफ सुबह 11 बजे से तीन बजे तक विद्यालय पर उपस्थित रहकर शासकीय कार्य का करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...