कुशीनगर, दिसम्बर 23 -- कुशीनगर। जिले में ठंड का सितम जारी है। सुबह शीतलहर तो शाम को घना कोहरा होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पडरौना शहर में नगरपालिका प्रशासन की तरफ से कुछ स्थानों पर अलाव का प्रबंध किया गया है, लेकिन इस ठंड में नाकाफी साबित हो रहा है। उधर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी अस्पताल परिसर में अलाव जलाया है, जिससे तीमारदारों व मरीजों को ठंड से कुछ राहत मिली है। इस कड़ाके की ठंड में अलाव गरीबों का सहारा बना है। लगभग एक सप्ताह से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण लोगों की दिनचर्या तो प्रभावित हुई ही है, सेहत पर भी इसका असर पड़ने लगा है। मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, सांस, शुगर और बीपी आदि मरीजों की संख्या अधिक रह रही है। डॉक्टर ठंड से बचाव की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा ...