कटिहार, दिसम्बर 28 -- सालमारी, एक संवाददाता। इन दिनों सालमारी सहित इसके आसपास के क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रुक-रुक कर पछुआ हवा चलने से स्थिति और भी दुखदाई बनी हुई है। रोजमर्रा जीवन यापन करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।क्षेत्र के बाजारों में ठंड को लेकर चहल-पहल कम देखी जा रही है। लोग घरों में ही दुबके नजर आ रहे हैं। दिनभर कुहासा छाए रहने से सड़कों पर भी इसका असर पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई है। लोगों को रोजी-रोटी जुगाड़ में ठंड को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। बड़े-बूढ़े, छोटे-छोटे बच्चों में ठंड को लेकर सर्दी खांसी की भी समस्या बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...