अल्मोड़ा, नवम्बर 26 -- अल्मोड़ा। जिले के ऊंचाई वाले स्थानों में ठंड में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कई जगहों पर अब पाले की सफेद चादर बिछने लगी है। जागेश्वर में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक पहुंचने लगा है। बुधवार की सुबह जागेश्वर में चारों ओर पाले की परत बिछी दिखाई दी। लोगों को ठंड से बचने के लिए अब आग का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, मुख्यालय में भी सुबह शाम के साथ रात के समय गिर रहा पाला मुसीबत बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...