गया, दिसम्बर 19 -- जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार से स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव का आदेश जारी किया है। डीएम के निर्देशानुसार 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा आठ तक पढ़ने वाले बच्चों की कक्षाएं सुबह नौ बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद संचालित नहीं की जाएंगी। जिला प्रशासन ने यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। डीएम ने कहा कि सुबह और शाम के समय ठंड का असर सबसे अधिक होता है, जिससे छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है। खासकर प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों पर ठंड का प्रभाव अधिक पड़ता है। ऐसे में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का सम...