भदोही, दिसम्बर 30 -- भदोही, संवाददाता। जिले में ठंड एवं गलन का प्रकोप इन दिनों जारी है। जिसका असर सोमवार को थाना दिवस पर देखने को मिला। मात्र 25 लोगों ने पहुंच कर नौ थानों पर अपनी फरियाद सुनाई। जिसमें छह को ही मौके पर न्याय मिल सका। बाकियों को हमेशा की तरह आश्वासन की घुट्टी देकर वापस किया गया। बता दें कि शनिवार को अवकाश के कारण सोमवार को उक्त आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कोइरौना में जबकि उनके निर्देश पर अफसरों अन्य थानों में फरियाद सुनी। इस दौरान 25 प्रार्थना पत्रों (राजस्व विभाग से सम्बंधित 21 तथा पुलिस से जुड़े चार ) में पुलिस के सभी एवं राजस्व के दो मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। अफसरों ने कहा कि छोटे जिले भदोही में जमीनों के विवाद सबसे ज्यादा आ रहे हैं। राजस्व एवं पुलिस की टीम संग सं...