पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शनिवार को दिन और रात दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर फिलहाल थोड़ा कमजोर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-1 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई है। सुबह के समय आद्रता 83 प्रतिशत रही, जिसके कारण हल्की ठंडक के साथ ठिठुरन महसूस हुई। वहीं शाम होते-होते आद्रता घटकर 75 प्रतिशत पर आ गई, जिससे मौसम में हल्की गर्माहट बनी रही। तापमान में अचानक हुई वृद्धि से लोगों को सुबह और रात में मिलने वाली ठंड में कुछ राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों तक तापमान में हल्...