प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। भीषण गर्मी में मरीजों को राहत देने के लिए शासन ने मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय और महिला अस्पताल में लाखों रुपये कीमत के तीन दर्जन से अधिक कूलर लगाए हैं। किन्तु इनमें पानी न भरे जाने से वे ठंडी के बजाय गर्म हवा दे रहे थे। इस पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 22 अप्रैल के अंक में 'पानी न भरने से मरीजों को गर्म हवा दे रहे कूलर शीर्षक से खबर छापी तो प्रशासन ने संज्ञान ले लिया। 23 अप्रैल से सभी कूलरों में पानी भरा गया तो वे ठंडी हवा से मरीजों को गर्मी में राहत देने लगे। मेडिकल कॉलेज के दोनों अस्पतालों में पूरे जिले से ही नहीं बल्कि अमेठी, रायबरेली व सुलतानपुर के भी मरीज आ जाते हैं। इससे भीड़ अधिक हो जाती है। भीषण गर्मी और भीड़ के बीच लाइन लगाकर इलाज कराना मरीजों पर बहुत भारी प...