नैनीताल, मई 22 -- नैनीताल। नगर पालिका ने आचमन अभियान (25-27 मई तक) की तैयारियों के तहत गुरुवार को ठंडी सड़क क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा के निर्देश पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत और सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में पालिका के पर्यावरण मित्रों ने नैनीझील के आसपास जल स्रोतों और नालों की सफाई की। लोगों ने इस पहल की सराहना की और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग का आश्वासन दिया। अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि आचमन अभियान के तहत आगामी दिनों में भी इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...