लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, संवाददाता। सिंधी समाज थदड़ी पर्व धूमधाम से शुक्रवार को मनाएगा। मंदिरों में माता शीतला देवी की पूजा अर्चना कर एक दिन पहले बने हुए ठंडे भोजन को सिंधी समाज ग्रहण करेगा। इस खास अवसर के लिए सिंधी परिवार तैयारियों में जुट गया है। सिंधु सभा उप्र. के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री संजय जसवानी, कोषाध्यक्ष श्याम कृषनानी, सिंधु नगर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अशोक चांदवानी, मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी, हंसराज राजपाल, राजू जसवानी समेत सभी ने पर्व की बधाई दी है। अशोक मोतियानी ने बताया कि गुरुवार देर रात सिंधी परिवार की महिलाएं खट्टा भात, मीठे लोले, नमकीन प्याज वाली बेसन की कोकी तैयार करेंगी, जिसको अगले दिन माता शीतला की पूजा अर्चना कर लोग ग्रहण करेंगे। मान्यता है कि इस दिन ज्यादातर सिंधी घरों में गर्म और ताजा खाना नहीं बनाया जा...