सिद्धार्थ, दिसम्बर 13 -- डुमरियागंज। दिसंबर माह का पहला सप्ताह बीतने के बाद अब ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। शुक्रवार की सुबह कोहरे का प्रभाव देर तक रहा। इसके चलते अलाव की ओर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। सुबह कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया, अगया, धनुवाडीह सहित अन्य स्थानों पर लोग अलाव से चिपके रहे। दस बजे के बाद हल्की धूप निकलनी शुरू हुई तो सड़क पर लोगों की आमद बढ़ने लगी। अधीक्षक विकास चौधरी ने बताया कि मौसम बदलने से सुबह और शाम में सर्दी बढ़ने लगी है। रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है। दो दिनों से मौसम पहले की अपेक्षा ज्यादा ठंड हुआ है। ठंड में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है। ऐसे में सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...