मोतिहारी, अगस्त 3 -- अरेराज। अरेराज थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत अरेराज के एक ट्रॉली से 65 लीटर देसी शराब बरामद किया। इसके साथ ही नगर पंचायत अरेराज में काम करने वाले सफाई कर्मी रामा मलिक की गिरफ्तारी भी हुई। जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार सफाई कर्मी सह शराब तस्कर नगर पंचायत वार्ड आठ का ही रहने वाला था। थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत अरेराज के ट्रॉली में शराब की खेप पहुंचाने की सूचना मिली थी। जिसको लेकर पुलिस की टीम अलर्ट थी। उसी दौरान ट्रॉली से शराब बरामद हुआ और ट्रॉली चलाने वाले नगर पंचायत अरेराज के कर्मी की गिरफ्तारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...