गोपालगंज, मार्च 8 -- -भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव के समीप हुआ हादसा - पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पंचदेवरी, एक संवाददाता । भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव के समीप मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक कटेया थाना क्षेत्र के सबेया गांव निवासी कैलाश पांडेय का 38 वर्षीय पुत्र प्रभाशंकर पांडेय था । वह अपनी बाइक से किसी काम से भोरे गया था। वापस लौटने के क्रम में कोरेया के समीप मुख्य सड़क पर खड़ी ट्रॉली से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी । घटना स्थल पर तत्काल 112 नंबर की गाड़ी के साथ पुलिस पहुंच कर जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया । मौत ...