प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। शहर के दहिलामऊ उपकेंद्र के सगरा फीडर की ट्रॉली फंसने से शनिवार दोपहर बाद करीब पांच घंटे सात मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप रही। मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल होने पर लोगों को राहत मिली। शहर के दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र के सगरा फीडर पर शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे स्विच ऑफ करते समय लाइन ट्रिप हो गई। दोबारा एसएसओ ने फीडर चालू करने का प्रयास किया लेकिन लाइन होल्ड नहीं हुई। वैक्यूम बॉटल में खराबी आने की आशंका से फीडर को ब्रेकडाउन कर मरम्मत शुरू की दी गई। कर्मचारियों की मदद से ट्रॉली में फंसी स्प्रींग को बदलकर नए उपकरण लगाए गए। रात आठ बजे तक फीडर से जुड़े मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान अष्टभुजानगर, मीराभवन, पूरे चकई, आंशिक कांशीराम कालोनी, पांडेय का पुरवा, करनपुर सहित सात मोहल्ले ...