अलीगढ़, जून 28 -- लोधा, संवाददाता। बन्नादेवी के गांव इल्यासपुर नगरिया निवासी ज्योति 24 पुत्री उदलसिंह, लक्ष्मी पुत्री गजेंद्र सिंह, रुपकिरन पुत्री गजेंद्र सिंह, राधिका पुत्री नरेंद्र, गंगा देवी पत्नी काली चरन, बेवी पुत्री सुरजीत, ममता पत्नी बवलू आदि सात महिलाएं शुक्रवार दोपहर में अपने गांव से लोधा के गांव जिरोलीडोर में धान की पौध लगाने जा रही थीं। जिरोलीडोर के मुनेश सिंह के ट्रैक्टर-ट्रॉली को पास के ही गांव बुलाकगढ़ी का गगन चला रहा था। गांव के पास ही अचानक नील गाय को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनयंत्रित होकर पलट गया। सभी महिलाएं दबकर घायल हो गयीं। हादसे में ज्योति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नेहरा सीएचसी पहुंचाया तथा ज्योति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अलीगढ़ भेजा है। एसओ अंकित सिंह ने बताया क...