बदायूं, जून 6 -- उझानी, संवाददाता। शहर में अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ला रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर गली में खेल रहे एक बालक का पैर टूट गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई, जिसे देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। नगर के मोहल्ला श्रीनारायणगंज स्थित प्रेम मिल कॉलोनी में कुछ प्लॉटों में मिट्टी भराव का कार्य चल रहा है। गुरुवार को कॉलोनी निवासी गुड्डू का पांच वर्षीय पुत्र लकी, गलियों में दौड़ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया, जो मिट्टी खाली करके लौट रही थी। हादसे में उसका पैर टूट गया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां गलियों में तेज रफ्तार से दौड़ाई जाती हैं, जिससे घर से बाहर निकलत...