इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- भरथना। नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉला की चपेट में आकर एक पल्लेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। तुरुकपुर पीपरीपुर निवासी 26 वर्षीय रवि पुत्र भागीरथ बिधूना रोड स्थित एक मिल में पल्लेदारी करता है। बुधवार रात लगभग साढ़े सात बजे वह मंडी में धान की गाड़ी लोड कराने पहुंचा था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर-ट्राला पीछे की ओर बढ़ गया और रवि उसकी चपेट में आ गया, जिससे ट्रॉला का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद मंडी परिसर में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...