गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह मामला फर्रुखनगर क्षेत्र से चोरी हुए एक डीएलपी हाईवा ट्राला से जुड़ा है, जिसकी शिकायत 15 अगस्त को दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर चोरी का वाहन भी बरामद कर लिया है। पुलिस को यह सफलता अपराध शाखा फर्रुखनगर के उप-निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में मिली। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप को फर्रुखनगर इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि वह रात के समय अकेले रेकी करता था और फिर मौका पाकर वाहनों का लॉक तोड़कर उन्हें चोरी कर लेता था। आरोपी हरियाणा के नूंह जिले के गांव बेलई का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी संद...